Xiaomi 14 5g स्मार्टफोन ने मचाया मार्केट में धमाल 8GB RAM के साथ मिलेगा 50MP कैमरा जाने इसका डिटेल

Xiaomi 14 फोन विश्व बाजार मे काफी प्रचलित है। इसके साथ यह जानना भी बहुत जरूरी है कि इस फोन को सस्ते मे कहाँ से खरीदा जा सकता हैं, क्योकि यह फोन अपने बेहतरीन परफॉर्मांस के कारण आज भी काफी सुर्ख़ियों मे है। इस फोन मे 4610 mAh बैटरी, 6.36 इंच की स्क्रीन Snapdragon का तगडा प्रोसेसर दिया गया है। यह Xiaomi 14 डिवाइस Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। आइए Xiaomi 14 release date , price, camera और display के साथ Xiaomi 14 की पूरी विशेषताओं का पता लगाएं।

Xiaomi 14 Full details

Android v14 के साथ लांच होने वाले इस Xiaomi 14 में कई सारी खूबिया है. एक बार इस मोबाइल फोन की फुल डिटेल और प्राइस जरूर देखे। क्योकि न केवल इस फोन मे 50MP + कैमरा मिल रहा है, बल्कि इसमें Snapdragon का पावरफुल प्रोसेसर और 5G जैसे कई और फीचर्स मिल रहा है. जो निचे टेबल में दिया है :-

CategorySpecifications
Performance
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
CPUOcta core (3.3 GHz, Single Core + 3.2 GHz, Penta Core + 2.3 GHz, Dual core)
RAM8 GB
Display
Size6.36 inches (16.15 cm)
TypeOLED
Resolution1200×2670 px
Pixel Density460 PPI
Refresh Rate120 Hz
Display FeaturesBezel-less with punch-hole display
Rear Camera
Camera SetupTriple Camera Setup
Main Camera50 MP Wide Angle Primary Camera
Ultra-Wide Camera50 MP Ultra-Wide Angle Camera
Telephoto Camera50 MP Telephoto (upto 3.2x Optical Zoom) Camera
FlashDual-color LED Flash
Video Recording8k @24fps
Front Camera
Camera SetupSingle
Resolution32 MP Wide Angle Lens
Video Recording4k @30 fps
Battery
Capacity4610 mAh
Quick Charging90W Quick Charging v4.0; USB Type-C port
General
SIM SlotsDual Nano SIM
Network Support5G Supported in India
Internal Storage256 GB
Expandable StorageNon Expandable
ResistanceDust and Water Resistant

Read More :: धसू लुक के साथ मार्केट मे आया Honor Magic V2 फोल्डेबल फोन जिसे देख लोग हुए दीवाने जाने पूरी डिटेल

Xiaomi 14 Display

इस बेहतरीन Smartphone में 6.36 inches का Display स्क्रीन दिया गया है और इसका screen Resolution 1200×2670 pixels के क़रीब का है और इस Smartphone की pixel density 460 ppi और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।

Xiaomi 14 Camera

इस स्मार्ट फोन में 50MP + 50MP  +50MP सेटअप के साथ रियर कैमरा मिलता है. जबकी इसके फ्रंट कैमरा में 32MP का लेंस दिया है. इसके साथ यह 8k @24fps  वीडियो रिकॉर्डिंग आसानी से कर सकता है.

Xiaomi 14 Processor

बिना Processor के किसी भी फोन को चलाना बहुत ही कठिन हो जाता है, क्यो कि किसी भी मोबाइल के लिए उसका प्रोसेसर ही उसकी जान होता है क्योकि प्रोसेसर के बिना फोन को सही से चलाना और अपने पसंदीदा Games खेलना बहुत ही कठिन हो जाता है। इस लिए कंपनी ने इस मोबाइल फोन मे Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का एक तगड़ा प्रोसेसर दिया है।

Xiaomi 14 Ram & Storage 

Xiaomi 14 मोबाइल फ़ोन को बेहतर चलाने और मेमोरीज को सेव रखने के लिए पावरफुल रैम और स्टोरेज का होना बहुत जरुरी है. ऐसे में Xiaomi कंपनी ने अपनी कस्टमर्स के इस रेक्विरेमेंट को ध्यान में रखते हुए, फ़ोन में 8GB RAM और 256GB का स्टोरेज दिया गया है.

Xiaomi 14 battery & Charger

किसी भी मोबाइल फ़ोन के लिए एक पावरफुल बैटरी और चार्जर का होना बहुत जरुरी है. तभी उस फ़ोन को लम्बे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है. इस मोबाइल फोन में इस बात का ध्यान रखा गया है. कि कस्टमर्स को इसमें 4610 mAh battery और 90W का फास्ट चार्जर का स्पोर्ट मिले। 

Xiaomi 14 price in india

2024 में एक ऐसा फ़ोन लांच होगा, जिसमे 50MP+ कैमरा, 4610 mAh battery और साथ में 120Hz, डिस्प्ले रिफ्रेश रेट है, जो की इसको एक बहतरीन फोन बनाता है. Pawerfull कैमरा और Gaming phone के साथ Xiaomi ने अपने कस्टमर को साल के शुरू में बड़ा ऑफर दे रहा है. जिसमें यह फ़ोन इंडिया में केवल ₹ 45,890 (Expected Price) में मिलने वाला है।

Xiaomi 14 release date in India

जब कोई पावरफुल स्मार्टफोन लोगो के बजट में लांच होता है. तो उसके लिए यूजर को थोड़ा इंतज़ार करना पड़ता है. ठीक ऐसा ही कुछ होने वाला है, Xiaomi कस्टमर्स के लिए। चुकी यह Xiaomi 14 स्मार्टफोन ग्लोबल मार्किट में उपलब्ध है, उसके हिसाब से इस मोबाइल फोन के प्राइस और स्पेसिफकेशन्स का आईडिया मिल गया है. इस मोबाइल फ़ोन के लांच को लेकर कई सारे न्यूज़ पोर्टल्स पर जानकारी साझा किया गया है, कि 2024 साल के शुरू मे February 25, 2024 (Expected) को लौंच कर दिया जाएगा।

Leave a comment