vivo T3  स्मार्टफोन मचा रहा है मार्केट में धमाल 50MP कैमरा के साथ मिलेगा 12GB रैम जाने इसका पूरा डिटेल

vivo T3 फोन विश्व बाजार मे काफी प्रचलित है। यह फोन अपने बेहतरीन परफॉर्मांस के कारण काफी सुर्ख़ियों मे है। इस फोन मे 5000MAH बैटरी, 6.67 inches की स्क्रीन Octa Core का तगडा प्रोसेसर दिया गया है। यह डिवाइस Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। आइए vivo T3 release date, price, camera और display के साथ इस फोन की पूरी विशेषताओं का पता लगाएं।

vivo T3 full details

Android v14 के साथ लांच होने वाले इस मोबाइल फोन में कई सारी खूबिया है. एक बार इस मोबाइल फोन की फुल डिटेल और प्राइस जरूर देखे। क्योकि न केवल इस फोन मे 50MP + कैमरा मिल रहा है, बल्कि इसमें Octa Core का पावरफुल प्रोसेसर और 5G जैसे कई और फीचर्स मिल रहा है. जो निचे टेबल में दिया है :-

CategorySpecification
PerformanceMediaTek Dimensity 7200
Octa core (2.8 GHz, Dual Core + 2 GHz, Hexa Core)
8 GB RAM
Display6.67 inches (16.94 cm); AMOLED
1080×2400 px (FHD+)
120 Hz Refresh Rate
Bezel-less with punch-hole display
Rear CameraTriple Camera Setup
50 MP Primary Camera
2 MP Depth Camera
LED Flash
4k @30fps Video Recording
Front Camera16 MP
Battery5000 mAh
44W Flash Charging; USB Type-C port
GeneralSIM1: Nano, SIM2: Nano
5G Supported in India
128 GB internal storage, expandable up to 1 TB
Dust Resistant, Water Resistant

Read More ::: Realme Narzo 70 Pro स्मार्टफोन मचा रहा है मार्केट में धमाल 64MP कैमरा के साथ मिलेगा 16GB रैम जाने इसका पूरा डिटेल

vivo T3 Display

इस बेहतरीन Smartphone में 6.67 inches का Display स्क्रीन दिया गया है और इसका screen Resolution 1080 x 2400 pixels के क़रीब का है और इस Smartphone की pixel density 405 ppi और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।

vivo T3 Camera

इस 5g फोन में 50 MP + 2 MP के साथ रियर कैमरा मिलता है. जबकी इसके फ्रंट कैमरा में 16MP का लेंस दिया है। इसके साथ यह 4k @30fps Video रिकार्डिंग आसानी से कर सकता है.

vivo T3 Processor

बिना Processor के किसी भी फोन को चलाना बहुत ही कठिन हो जाता है, क्यो कि किसी भी मोबाइल के लिए उसका प्रोसेसर, ही  उसकी जान होता है क्योकि प्रोसेसर के बिना फोन को सही से चलाना और अपने पसंदीदा Games खेलना बहुत ही कठिन हो जाता है। इस लिए कंपनी ने इस मोबाइल फोन मे MediaTek Dimensity 7200 का एक तगड़ा प्रोसेसर दिया है।

vivo T3 Ram & storage

मोबाइल फ़ोन को बेहतर चलाने और मेमोरीज को सेव रखने के लिए पावरफुल रैम और स्टोरेज का होना बहुत जरुरी है. ऐसे में कंपनी ने अपनी कस्टमर्स के इस रेक्विरेमेंट को ध्यान में रखते हुए, फ़ोन में 256GB + 8GB रैम दिया गया है.

vivo T3 battery & Charger

किसी भी मोबाइल फ़ोन के लिए एक पावरफुल बैटरी और चार्जर का होना बहुत जरुरी है. तभी उस फ़ोन को लम्बे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है. इस मोबाइल फोन में इस बात का ध्यान रखा गया है. कि कस्टमर्स को इसमें 5000 mAh battery और 44W फास्ट चार्जिंग का स्पोर्ट मिले। 

vivo T3 price in india

2024 में एक ऐसा फ़ोन लांच होगा, जिसमे 50MP+ कैमरा, 5000 mAh battery और साथ में 120Hz, डिस्प्ले रिफ्रेश रेट है, जो की इसको एक बहतरीन फोन बनाता है. Pawerfull कैमरा के साथ यह Gaming phone इंडिया में मात्र ₹17,999  में मिलने वाला है।

vivo T3 release date in India

जब कोई पावरफुल स्मार्टफोन लोगो के बजट में लांच होता है. तो उसके लिए यूजर को थोड़ा इंतज़ार करना पड़ता है. ठीक ऐसा ही कुछ होने वाला है, यह फोन कस्टमर्स के लिए। चुकी यह vivo T3 स्मार्टफोन ग्लोबल मार्किट में उपलब्ध है, उसके हिसाब से इस मोबाइल फोन के प्राइस और स्पेसिफकेशन्स का आईडिया मिल गया है. इस मोबाइल फ़ोन के लांच को लेकर कई सारे न्यूज़ पोर्टल्स पर जानकारी साझा किया गया है, कि यह फोन 21 Mar, 2024 को लॉन्च किया जा सकता है। 

Leave a comment