Moto G34 स्मार्टफोन ने मचाया मार्केट में धमाल 12GB RAM के साथ मिलेगा 5000MAH बैटरी जाने इसका पूरा डिटेल

Moto G34 5G फोन विश्व बाजार मे काफी प्रचलित है। यह फोन अपने बेहतरीन परफॉर्मांस के कारण काफी सुर्ख़ियों मे है। इस फोन मे 5000mah बैटरी, 6.50 inches की स्क्रीन Snapdragon का तगडा प्रोसेसर दिया गया है। यह Moto G34 5G डिवाइस Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। आइए Moto G34 5G release date, price, camera और display के साथ इस फोन की पूरी विशेषताओं का पता लगाएं।

Moto G34 5G Full details

Android 14 के साथ लांच होने वाले इस Moto G34 में कई सारी खूबिया है. एक बार इस मोबाइल फोन की फुल डिटेल और प्राइस जरूर देखे। क्योकि न केवल इस फोन मे 50MP + कैमरा मिल रहा है, बल्कि इसमें Snapdragon का पावरफुल प्रोसेसर और 5G जैसे कई और फीचर्स मिल रहा है. जो निचे टेबल में दिया है :-

General
BrandMotorola
ModelMoto G34 5G
Price in India₹10,999
Release date9th January 2024
Launched in IndiaYes
Form factorTouchscreen
Body typeGlass
Dimensions (mm)162.70 x 74.00 x 8.00
Weight (g)179.00
IP ratingIP52
Battery capacity (mAh)5000
Fast chargingProprietary
ColoursIce Blue, Charcoal Black, Ocean Green
Display
Refresh Rate120 Hz
Resolution StandardFHD+
Screen size (inches)6.50
TouchscreenYes
Resolution1080×2400 pixels
Aspect ratio20:9
Hardware
Processor2.4GHz
Processor makeQualcomm Snapdragon 695
RAM4GB, 8GB
Internal storage128GB
Expandable storageYes
Expandable storage typemicroSD
Expandable storage up to1000GB
Camera
Rear camera50MP + 2MP
No. of Rear Cameras2
Front camera16MP
No. of Front Cameras1
Lens Type (Second Rear Camera)Ultra Wide-Angle
Lens Type (Third Rear Camera)Macro
Software
Operating systemAndroid 14
Connectivity
Wi-FiYes
Wi-Fi standards supported802.11 a/b/g/n/ac
GPSYes
BluetoothYes, v5.20
NFCYes
USB Type-CYes
Headphones3.5mm
Active 4G on both SIM cardsYes
Sensors
Face unlockYes
Fingerprint sensorYes
Compass/ MagnetometerYes
Proximity sensorYes
AccelerometerYes
Ambient light sensorYes
GyroscopeYes

Read More :: धसू लुक के साथ मार्केट मे आया Honor Magic V2 फोल्डेबल फोन जिसे देख लोग हुए दीवाने जाने पूरी डिटेल

Moto G34 5G Display

इस बेहतरीन Smartphone में 6.50 inches का Display स्क्रीन दिया गया है और इसका screen Resolution 1080×2400 pixels के क़रीब का है और इस Smartphone की pixel density ~270 और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।

Moto G34 Camera

इस 5g फोन में 50 MP + 2 MP के साथ रियर कैमरा मिलता है. जबकी इसके फ्रंट कैमरा में 16MP का लेंस दिया है। इसके साथ यह 1080p@30fps रिकार्डिंग आसानी से कर सकता है.

Moto G34 Processor

बिना Processor के किसी भी फोन को चलाना बहुत ही कठिन हो जाता है, क्यो कि किसी भी मोबाइल के लिए उसका प्रोसेसर ही उसकी जान होता है क्योकि प्रोसेसर के बिना फोन को सही से चलाना और अपने पसंदीदा Games खेलना बहुत ही कठिन हो जाता है। इस लिए कंपनी ने इस मोबाइल फोन मे Qualcomm Snapdragon 695 5G का एक तगड़ा प्रोसेसर दिया है।

Moto G34 Ram & Storage 

मोबाइल फ़ोन को बेहतर चलाने और मेमोरीज को सेव रखने के लिए पावरफुल रैम और स्टोरेज का होना बहुत जरुरी है. ऐसे में Moto  कंपनी ने अपनी कस्टमर्स के इस रेक्विरेमेंट को ध्यान में रखते हुए, फ़ोन में 64GB 4GB RAM, 128GB 4GB RAM, 128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM दिया गया है.

Moto G34 lite battery & Charger

किसी भी मोबाइल फ़ोन के लिए एक पावरफुल बैटरी और चार्जर का होना बहुत जरुरी है. तभी उस फ़ोन को लम्बे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है. इस मोबाइल फोन में इस बात का ध्यान रखा गया है. कि कस्टमर्स को इसमें 5000 mAh battery जो 18W फास्ट चार्जिंग का स्पोर्ट मिले। 

Moto G34 price in india

2024 में एक ऐसा फ़ोन लांच होगा, जिसमे 50MP+ कैमरा, 5000 mAh battery और साथ में 120Hz, डिस्प्ले रिफ्रेश रेट है, जो की इसको एक बहतरीन फोन बनाता है. Pawerfull कैमरा और Gaming phone के साथ Moto का यह फ़ोन इंडिया में मात्र ₹10,999.00 में मिलने वाला है।

Moto G34 release date in India

जब कोई पावरफुल स्मार्टफोन लोगो के बजट में लांच होता है. तो उसके लिए यूजर को थोड़ा इंतज़ार करना पड़ता है. ठीक ऐसा ही कुछ होने वाला है, Moto G34 कस्टमर्स के लिए। चुकी यह Moto G34 स्मार्टफोन ग्लोबल मार्किट में उपलब्ध है, उसके हिसाब से इस मोबाइल फोन के प्राइस और स्पेसिफकेशन्स का आईडिया मिल गया है. इस मोबाइल फ़ोन के लांच को लेकर कई सारे न्यूज़ पोर्टल्स पर जानकारी साझा किया गया है, कि यह फोन 2023, December 29 को लॉन्च किया जा चुका है। 

Leave a comment