सदी का सबसे महंगा फोन Samsung Galaxy Z Fold 6 जो है काफी सुर्खियों मे जाने कब होगा लौंच और पूरी डिटेल

Samsung Galaxy Z Fold 6 फोन विश्व बाजार मे काफी प्रचलित है। यह फोन अपने बेहतरीन परफॉर्मांस के कारण काफी सुर्ख़ियों मे है। 7.6 इंच की स्क्रीन Snapdragon का तगडा प्रोसेसर दिया गया है। यह Samsung Galaxy Z Fold 6 डिवाइस Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। आइए Samsung Galaxy Z Fold 6 release date , price, camera और display के साथ इस फोन की पूरी विशेषताओं का पता लगाएं।

Samsung Galaxy Z Fold 6 Full details

Android 12 के साथ लांच होने वाले इस Samsung Galaxy Z Fold 6 में कई सारी खूबिया है. एक बार इस मोबाइल फोन की फुल डिटेल और प्राइस जरूर देखे। क्योकि न केवल इस फोन मे 50MP + कैमरा मिल रहा है, बल्कि इसमें Snapdragon का पावरफुल प्रोसेसर और 5G जैसे कई और फीचर्स मिल रहा है. जो निचे टेबल में दिया है :-

CategorySpecifications
General
ColoursGraygreen, Phantom Black, Beige, Burgundy
Device typeSmartphone
Operating SystemAndroid 12, One UI 4.1.1
SimUp to two Nano SIM and one eSIM
Design
Body MaterialGlass front (Gorilla Glass Victus) (folded), plastic front (unfolded), glass back (Gorilla Glass Victus), aluminum frame
Weight263 g (9.28 oz)
Display
Aspect Ratio23.1:9 ratio
Pixel Density374 ppi density
Screen resolution1812 x 2176 pixels
Screen size7.6 inches
TouchscreenYes, with Multitouch
Performance
ChipsetQualcomm Snapdragon 8 Gen 1 Plus
CPUOcta-core (1×2.84 GHz Kryo 680 & 3×2.42 GHz Kryo 680 & 4×1.80 GHz Kryo 680)
GPUAdreno 660
RAM12GB / 16GB
Storage
Card SlotNo
Internal Storage256GB / 512GB / 1TB
Camera
Camera FeaturesLED flash, HDR, panorama
Front Camera4 MP (f/1.8, wide)
Primary camera50 MP (f/1.8, wide) + 10 MP (F/2.4, telephoto) + 12 MP (F/2.2, Ultrawide) + PDAF
Video Recording4K@60fps, 1080p@60/240fps (gyro-EIS), 720p@960fps (gyro-EIS), HDR10+
Battery
Stand ByNo
Talk TimeNo
Connectivity
BluetoothYes
EdgeYes
GPRSYes
GPS FacilityYes, with A-GPS, GLONASS, GALILEO, BDS
SpeedHSPA 42.2/5.76 Mbps, LTE-A (7CA) Cat20 2000/200 Mbps, 5G
USBUSB Type-C 3.2, USB On-The-Go
Network support
2GYes
3GYes
4GYes
5GYes
More features
Fingerprint SensorYes
Quick ChargingFast charging
SensorsFingerprint (side-mounted), accelerometer, gyro, proximity, compass, barometer

Read More ::: Nothing phone 2a स्मार्टफोन ने मचाया मार्केट में धमाल 12GB RAM के साथ मिलेगा 50MP कैमरा जाने इसका डिटेल

Samsung Galaxy Z Fold 6 Display

इस बेहतरीन Smartphone में 7.6 inches का Display स्क्रीन दिया गया है और इसका screen Resolution 1812 x 2176 pixels के क़रीब का है और इस Smartphone की pixel density 374 ppi और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।

Samsung Galaxy Z Fold 6 Camera

इस 5g फोन में 50 MP + 10 MP + 12 MP + PDAF सेटअप के साथ रियर कैमरा मिलता है. जबकी इसके फ्रंट कैमरा में 4MP का लेंस दिया है। इसके साथ यह 4K@60fps, 1080p@60/240fps (gyro-EIS), 720p@960fps (gyro-EIS), HDR10+ वीडियो रिकॉर्डिंग आसानी से कर सकता है.

Samsung Galaxy Z Fold 6 Processor

बिना Processor के किसी भी फोन को चलाना बहुत ही कठिन हो जाता है, क्यो कि किसी भी मोबाइल के लिए उसका प्रोसेसर ही उसकी जान होता है क्योकि प्रोसेसर के बिना फोन को सही से चलाना और अपने पसंदीदा Games खेलना बहुत ही कठिन हो जाता है। इस लिए कंपनी ने इस मोबाइल फोन मे Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 Plus का एक तगड़ा प्रोसेसर दिया है।

Samsung Galaxy Z Fold 6 Ram & Storage

 मोबाइल फ़ोन को बेहतर चलाने और मेमोरीज को सेव रखने के लिए पावरफुल रैम और स्टोरेज का होना बहुत जरुरी है. ऐसे में Samsung कंपनी ने अपनी कस्टमर्स के इस रेक्विरेमेंट को ध्यान में रखते हुए, फ़ोन में 12GB / 16GB रैम, 256GB / 512GB / 1TB तक का स्टोरेज दिया गया है.

Samsung Galaxy Z Fold 6 price in india

2024 में एक ऐसा फ़ोन लांच होगा, जिसमे 50MP+ कैमरा, 5000 mAh battery और साथ में 120Hz, डिस्प्ले रिफ्रेश रेट है, जो की इसको एक बहतरीन फोन बनाता है. Pawerfull कैमरा और Gaming phone के साथ nothing ने अपने कस्टमर को साल के शुरू में बड़ा ऑफर दे रहा है. जिसमें यह फ़ोन इंडिया में ₹ 137,000 (Expected Price) में मिलने वाला है।

Samsung Galaxy Z Fold 6 release date in India

जब कोई पावरफुल स्मार्टफोन लोगो के बजट में लांच होता है. तो उसके लिए यूजर को थोड़ा इंतज़ार करना पड़ता है. ठीक ऐसा ही कुछ होने वाला है, Samsung Galaxy Z Fold 6 कस्टमर्स के लिए। चुकी यह Samsung Galaxy Z Fold 6 स्मार्टफोन ग्लोबल मार्किट में उपलब्ध है, उसके हिसाब से इस मोबाइल फोन के प्राइस और स्पेसिफकेशन्स का आईडिया मिल गया है. इस मोबाइल फ़ोन के लांच को लेकर कई सारे न्यूज़ पोर्टल्स पर जानकारी साझा किया गया है, कि 2024,अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है।

Leave a comment